कोटा रेल मंडल में 90 किमी तक कोहरे का असर, ट्रेनें हो रहीं लेट

    930

    कोटा। कोहरे के कारण लंबी दूरी की ट्रेनों की स्पीड कम हो गई है। ट्रेनों को निर्धारित से कम स्पीड से चलाया जा रहा है। ऐसे में लंबी दूरी की कोटा होकर निकलने वाली ट्रेनें घंटों लेट चल रही हैं। कोटा रेल मंडल के मथुरा के पास स्थित मुडेसी रामपुर रेलवे स्टेशन से सवाईमाधोपुर तक लगभग 90 किमी क्षेत्र में कोहरे का असर है।

    त्रिवेन्द्रम से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली लंबी दूरी की ट्रेन गुरुवार को पहले एक घंटे फिर दो घंटे लेट बताई गई, लेकिन ट्रेन 3 घंटे 25 मिनट पर कोटा रेलवे स्टेशन पर पहुंची। मडगांव से चंडीगढ़ जाने वाली ट्रेन सवा तीन घंटे देरी से चली। कानपुर से बांद्रा जाने वाली ट्रेन 5 घंटे 20 मिनट लेट चली।

    इन दोनों ट्रेनों के देरी से चलने से मुंबई चंडीगढ़ की तरफ जाने वाले यात्री परेशान होते रहे। हरिद्वार से बलसाड जाने वाली ट्रेन 2 घंटे 40 मिनट देरी से कोटा पहुंची। रतलाम से मथुरा जाने वाली ट्रेन 1 घंटे 25 मिनट देरी से आई।

    पटना-कोटा जनवरी-फरवरी में कई दिन रहेगी रद्‌द
    पटना-कोटा ट्रेन पूर्व तय कार्यक्रम के अनुसार 29 तारीख को पटना से रद्‌द रहेगी। जनवरी में ट्रेन 5, 12, 19 26 तारीख को फरवरी में 2 9 तारीख को रद्द रहेगी। वापसी में कोटा-पटना एक्सप्रेस 30 तारीख को रद्‌द रहेगी। जनवरी 2018 में 6, 13, 20 27 तारीख को एवं फरवरी में 3 10 तारीख को रद्‌द रहेगी। ये सभी तारीखें ट्रेन के प्रारंभिक स्टेशन से रवाना होने की हैं।

    परिवर्तित रूट से सप्ताह में 3 दिन चलने वाली पटना-कोटा एक्सप्रेस (गाड़ी संख्या 13237) 13 फरवरी 2018 तक टूंडला, आगरा की बजाय कानपुर, फर्रुखाबाद, कासगंज, मथुरा, अछनेरा भरतपुर होकर चलेगी। वापसी में 1 दिसंबर से 11 फरवरी 2018 तक भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद कानपुर होकर चलेगी।

    हफ्ते में 4 दिन चलने वाली गाड़ी संख्या 13239 पटना-कोटा एक्सप्रेस 1 दिसंबर 2017 से 12 फरवरी तक कानपुर, फर्रुखाबाद, कासगंज, मथुरा, अछनेरा भरतपुर होकर चलेगी। वापसी में 13 फरवरी 2018 तक भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद कानपुर होकर चलेगी।

    पटरी फ्रैक्चर के आए दिन सामने रहे केस
    कोटा रेल मंडल में भी कोहरे का असर मथुरा के असपास के क्षेत्र से सवाईमाधोपुर तक बना हुआ है। इन क्षेत्रों के बीच हिंडौनसिटी, बयाना, भरतपुर, गंगापुरसिटी, लालपुर उमरी, सवाईमाधोपुर स्टेशन शामिल हैं। इन क्षेत्र में तड़के घना कोहरा बना हुआ है। कोटा रेल मंडल में आए दिन रेल पटरी पर दरार के केस भी रहे हैं। इससे आए दिन रेल यातायात प्रभावित होता है।

    25 जनवरी तक रहेगा घना कोहरा
    ठंड तेज होने के साथ ही कोहरे का असर भी बढ़ता जा रहा है। रेलवे बोर्ड को 25 जनवरी तक घना कोहरा होने की जानकारी है। उसी को देखते हुए इंडियन रेलवे में ट्रेनों को पूर्ण आंशिक रद्‌द किया गया है। कोटा से जुड़ने वाली ट्रेनों में पटना-कोटा-पटना ट्रेन भी इसमें शामिल हैं।