तीन हफ्तों की ऊंचाई पर सोना, जानिए क्या रहे दाम

567

नई दिल्ली, कोटा । सोने ने एक बार फिर से 30,000 के स्तर को पार कर लिया है। बुधवार के कारोबार में दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 100 रुपए की तेजी के साथ 30,075 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया है। यह सोने का बीते तीन हफ्तों का उच्चतम स्तर है।

सोने में आए इस उछाल की प्रमुख वजह मजबूत वैश्विक संकेत और स्थानीय जौहरियों की ओर से हो रही लगातार खरीदारी को बताया गया है। वहीं चांदी की कीमतों में भी तेज उछाल देखने को मिला है।

आज दिन के कारोबार में चांदी 380 रुपए के उछाल के साथ 39.250 रुपए प्रतिकिलोग्राम के स्तर पर आ गई है। इसकी प्रमुख वजह औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से तेज उठान रही है।

वहीं बुलियन ट्रेडर्स का मानना है कि मजबूत वैश्विक संकेतों को चलते निवेशकों का सेंटिमेंट मजबूत बना हुआ है, जिसकी वजह से यह तीन हफ्तों के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया है। इसे कमजोर होते डॉलर से भी समर्थन मिला है।

वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.14 फीसद के उछाल के साथ 1,284.80 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.27 फीसद के उछाल के साथ 16.57 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आ गई है। इसके अलावा, बाजार में घरेलू ज्वैलर्स की ओर से लगातार खरीदारी के कारण भी कीमतों में समर्थन मिला है।

दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 100 फीसद उछलकर 30,075 रुपए और 29,925 रुपए के स्तर पर पहुंच गया है। वहीं गिन्नी भी 100 रुपए के उछाल के साथ 24,700 आठ ग्राम प्रति पीस रहे हैं।

कोटा सर्राफा
चांदी 39000 रुपये प्रति किलोग्राम। 
सोना केटबरी 30050 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 35050 रुपये प्रति तोला। 
सोना शुद्ध 30200 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 35220 रुपये प्रति तोला।