मामूली बढ़त के बाबजूद सेंसेक्स एवं निफ़्टी सर्वोच्च स्तर पर बंद

588

नई दिल्ली। मंगलवार को शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी रहा और अंत में यह मामूली बढ़त के साथ सर्वोच्च स्तर पर बंद हुआ। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के सेंसेक्स में 70.31 अंक की बढ़ोतरी हुई और यह 0.21 प्रतिशत बढ़कर 34,010.61 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं, नैशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) में भी इसी तरह का रूख रहा और यह 38.50 अंक या 0.37 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 10,531.50 के सर्वोच्च स्‍तर पर बंद हुआ।

तीन दिन बाद खुला शेयर बाजार, बढ़त से हुआ आगाज
इससे पहले शुक्रवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में तेजी का रुख रहा और सेंसेक्स तब तक के अपने सर्वोच्च स्तर पर बंद हुआ था। शुक्रवार को सेंसेक्स में 184.02 अंकों की बढ़ोतरी हुई और यह 0.55 प्रतिशत बढ़कर 33,940.30 पर बंद हुआ था।

वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी ने भी शुक्रवार को 10,500 के स्तर को पार कर सर्वकालिक उच्च स्तर को छुआ था और अंत में 52.70 अंक अर्थात 0.50 प्रतिशत बढ़कर 10,493.00 पर बंद हुआ था।