सेंसेक्स, निफ्टी ने बनाए रेकॉर्ड, क्रमशः 34000 और 10500 के पार

542

नई दिल्ली। वीकेंड के दो दिनों और क्रिसमस डे की छुट्टियों के बाद मंगलवार को शेयर बाजार ने रेकॉर्ड स्तर को छू लिया। 30 शेयरों का बीएसई सेंसेक्स 33,978 अंक पर खुलने के तुरंत बाद इसने 34,000 के नए स्तर को छू लिया जबकि 50 शेयरों का नैशनल स्टॉक एक्सचेंज पहली बार 10,500 के पार खुलकर रेकॉर्ड बना दिया।

कारोबार की शुरुआत के महज एक मिनट बाद 9:16 बजे सेंसेक्स 60.81 अंक यानी 0.18% तेज होकर 34001.11 पर पहुंच गया जबकि 7.30 पॉइंट्स यानी 0.07% की मजबूती से निफ्टी 10500.30 पर कारोबार कर कर रहा था।मंगलवार को शुरुआती कारोबार में 596 शेयरों ने मजबूती प्राप्त की जबकि 163 शेयर टूट गए।

हालांकि 81 शेयर बिना बदलाव के कारोबार कर रहे थे। इस दौरान टीसीएस, भेल, टाटा पावर और गेल जैसी कंपनियों के शेयरों ने तेजी पकड़ी जबकि टाटा मोटर्स डीवीआर, आईटीसी, इन्फोसिस और सन फार्मा को झटका लगा। उधर, अन्य एशियाई देशों के शेयर बाजारों में मंगलवार को कारोबार का मिलाजुला रुख रहा। जापान का निक्केई पिछले सत्र में 26 साल की रेकॉर्ड ऊंचाई पर बंद होने के बाद मंगलवार को मामूली दबाव में दिखा।