कोटा के रानपुर में 200 करोड़ से बनेगी स्मार्ट टाउनशिप

1026

कोटा। स्मार्ट सिटी योजना में शहर से 20 किमी. दूर रानपुर में 200 करोड़ की लागत से स्मार्ट टाउनशिप तैयार की जाएगी। इस पर काम शुरू कर दिया गया है। यूआईटी इसके लिए करीब 140 हैक्टेयर जमीन उपलब्ध करवा रहा है। इसे पीपीपी मोड पर तैयार करवाया जाएगा। 26 दिसंबर को जयपुर में होने वाली स्मार्ट सिटी जनरल बॉडी की मीटिंग में प्रोजेक्ट पर मुहर लगने की संभावना है।

कोटा स्मार्ट सिटी लिमिटेड की बुधवार को हुई बैठक में भी रानपुर प्रोजेक्ट पर चर्चा की गई। माना जा रहा है कि इस टाउनशिप को पूरी तरह ग्रीन बनाया जाएगा, जिसमें अलग-अलग योजनाओं को शामिल किया जाएगा। इसमें शैक्षणिक कोचिंग सेंटर को भी शामिल किया जाएगा।

इसके लिए अब कंसल्टेंट नियुक्त किया जा रहा है। यूआईटी अध्यक्ष आरके मेहता का कहना है कि इस टाउनशिप को पूरी तरह से स्मार्ट सिटी के रूप में बनाया जाएगा। इसमें सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी और अन्य शहरों के लिए यह माॅडल होगा। इसमें स्कूल और मकान भी स्मार्ट तरीके से बनाए जाएंगे।