ग्लोबल मार्किट में तेजी से सोने में फिर उछाल, जानिए क्या रहे दाम

673

नई दिल्ली/कोटा । गुरुवार के कारोबार में दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने में मामूली उछाल देखने को मिला। मजबूत वैश्विक संकेतों और स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से बुलियन मार्केट में छिटपुट खरीदारी के कारण सोना 10 रुपए चढ़कर 29,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ है। वहीं चांदी में भी इजाफा देखने को मिला है।

गुरुवार के कारोबार में चांदी 1.5 रुपए सुधरकर 38,280 रुपए प्रतिकिलोग्राम के स्तर पर आ गई। इस इजाफे की प्रमुख वजह औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से तेज उठान रही। व्यापारियों का कहना है कि मजबूत वैश्विक संकेतों को बीच जहां डॉलर फिलहाल स्थिर है, सोना दो हफ्तों के उच्चतम स्तर पर बना हुआ है।

वहीं कमजोर स्टॉक्स के कारण सोने की कीमतों में बढ़त देखने को मिली है। वहीं इसके अलावा, घरेलू बाजार में स्थानीय जौहरियों की ओर से की गई खरीदारी के कारण भी सोने की कीमतों को समर्थन मिला है। वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना बीते दिन 0.16 फीसद के उछाल के साथ 1,267.10 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 10 रुपए बढ़कर क्रमश: 29,700 और 29,550 के स्तर पर बंद हुआ है। हालांकि गिन्नी के भाव 24,500 रुपए प्रति पीस (8 ग्राम) पर बरकरार रहे हैं। वहीं सोने की ही तरह चांदी भी 105 रुपए सुधरकर 38,280 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गई है।

कोटा सर्राफा 
चांदी 38300 रुपये प्रति किलो। 
सोना केटबरी 29700 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 34640 रुपये प्रति तोला। 
सोना शुद्ध 29850 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 34820 रुपये प्रति तोला।