रेकॉर्ड स्तर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी भी उछला

616

मुंबई। गुजरात और हिमाचल प्रदेश के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की जीत ने शेयर बाजार में भी जोरदार उत्साह पैदा किया है। मंगलवार को सेंसेक्स 235.06 अंकों की बढ़त के साथ 33,836 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 74.45 अंकों की उछाल के साथ 10,463 अंकों पर बंद हुआ। यह सेंसेक्स का अब तक सबसे ऊंचा स्तर है।

इससे पहले सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 112.49 मजबूत होकर 33,714.17 पर खुला तो नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला निफ्टी में 35.90 पॉइंट्स की तेजी के साथ 10,424.70 अंकों पर कारोबार शुरू हुआ।

गौरतलब है कि सोमवार को वोटों की गिनती के दौरान गुजरात में बीजेपी की सीटों के आंकड़े में कमी के रुझान आते ही सेंसेक्स 800 अंकों तक लुढ़क गया था। लेकिन, इसके बाजार ने बीजेपी के साथ ही रिकवरी की। गुजरात और हिमाचल में बीजेपी की मजबूती के साथ ही शेयर बाजार भी मजबूत होता गया। यही तेजी मंगलवार को भी देखने को मिली है।