एक्जिट पोल से बाजार उछला, सेंसेक्स 216 अंक बढ़कर 33462 हुआ

654

मुंबई। गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के चुनाव बाद एक्जिट पोल में बीजेपी की जीत के संकेतों का असर शेयर बाजार पर दिखा। सेंसेक्स 216 अंकों की बढ़त के साथ 33,462 और निफ्टी 81 अंकों की बढ़त के साथ 10,333 पर बंद हुआ।

शुरुआती कारोबार में तो सेंसेक्स 358 अंक उछला। ब्रोकरों के अनुसार सर्वेक्षण एजेंसियों के गुरुवार को जारी एक्जिट पोल में केंद्र में पहले से मौजूद बीजेपी की गुजरात और हिमाचल प्रदेश में सरकार बनने से शेयर बाजार में सकारात्मक धारणा देखी गई। 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स में पिछले सत्र के कारोबार में 193.66 अंक की बढ़त देखी गई थी।