एग्जिट पोल में बीजेपी की बहार से सेंसेक्स का तिहरा शतक

667

नई दिल्ली। एग्जिट पोल्स में गुजरात और हिमाचल प्रदेश में बीजेपी की जीत के अनुमान से शुक्रवार को शेयर बाजार झूम उठा। 30 शेयरों का बीएसई सेंसेक्स 297 पॉइंट्स चढ़कर 33,456 अंकों पर खुला तो निफ्टी भी 97 अंक मजबूत होकर 10,348 पॉइंट्स चढ़ गया।

शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में यूनिटेक, इंडियन बैंक, टाटा मोटर्स, अडानी पोर्ट्स, जेट एयरवेज, लिबर्टी शूज, खादिम, इंडियन टिरेन, वीआईपी क्लोदिंग, सुपर हाउस लेदर्स, एचडीएफसी बैंक, पीएनबी, पटेल इंजिनियरिंग, गोदरेज, अरविंद, क्वेस कॉर्प, डॉनियर इंडस्ट्रीज, सेंचुरी प्लाइ आदि कंपनियों के शेयरों में तेजी देखी गई।

बैंक निफ्टी 305 अंक मजबूत होकर 25,473 पर ट्रेड कर रहा था। सेंसेक्स में एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा और टीसीएस के शेयरों तेजी दिखाई तो मिडकैप गेनर्स में बीपीएल, ओमेक्स, गार्डन सिल्क, जीएसएफसी जैसे शेयर शामिल रहे। इधर, निफ्टी गेनर्स में वेदांता, अडानी पोर्ट्स, एचडीएफसी बैंक, एलऐंडटी जैसी कंपनियों ने शेयर शामिल हैं।

बहरहाल, 9:38 बजे सेंसेक्स 310.67 अकं की बढ़त के साथ 33,557 और निफ्टी 100 अंक चढ़कर 10,352 पॉइंट्स पर ट्रेड कर रहा था।