मोदी ने राहुल पर किया पलटवार, क्या टॉइलट अंबानी-अडानी के लिए

    743

    वडोदरा। गुजरात चुनाव में ‘विकास’ और ‘उद्योगपतियों’ के मुद्दे पर बीजेपी सरकार को घेरने की कोशिश कर रहे कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों पर रविवार को पीएम मोदी ने चुप्पी तोड़ते हुए सिलसिलेवार ढंग से जवाब दिया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि गैस कनेक्शन, टॉइलट, आधुनिक बस टर्मिनल जैसी सुविधाओं का इस्तेमाल जनता करती है ना कि अंबानी, अडानी, टाटा या बिड़ला।

    वडोदरा में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने राहुल गांधी के आरोपों पर खुलकर जवाब देते हुए कहा, ‘भारत सरकार टॉइलट्स का निर्माण करवा रही है, हम गैस कनेक्शन दे रहे हैं।

    यह सब गरीब और जरूरतमंद जनता के लिए कर रहे हैं, ना कि उद्योगपतियों के लिए। हमने वडोदरा में शानदार बस टर्मिनल बनवाया। क्या इन सबका इस्तेमाल अंबानी, अडानी, टाटा या बिड़ला कर रहे हैं?’

    प्रधानमंत्री ने विकास के मुद्दे पर राहुल गांधी को उनके ही जाल में घेरते हुए कहा, ‘यह चुनाव स्पष्ट तौर पर बीजेपी के विकास के अजेंडे और कांग्रेस की विध्वंसक राजनीति के बीच में है।

    कांग्रेस को अब झूठ बोलने का काम बंद कर विकास के मुद्दे पर ध्यान देना चाहिए। मेरी सरकार गरीबों को समर्पित है। मैं इस देश और यहां के लोगों के साथ कभी कुछ गलत नहीं होने दूंगा। मैं गरीबों और मध्यमवर्गीय लोगों के अधिकारों की रक्षा करूंगा।’

    नोटबंदी से कांग्रेस को तकलीफ क्यों?
    इसके साथ ही पीएम ने नोटबंदी और चीन विवाद जैसे मुद्दों पर भी कांग्रेस पार्टी को जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘नोटबंदी में देश पूरी तरह से मेरे साथ खड़ा रहा और कुछ समय के दर्द को झेला। लेकिन कांग्रेस वालों को हमेशा समस्या रही, क्योंकि उन्होंने जो कुछ भी इकट्ठा किया था, वह सब चला गया।

    कांग्रेस को भारत पर भरोसा या चीन पर?
    डोकलाम विवाद पर उन्होंने कहा, ‘जब हमारे सैनिक डोकलाम में चीनी सैनिकों से लोहा ले रहे थे, तब कांग्रेसी नेता चीन के दूतों से मिल रहे थे। पूछने पर वे कहते हैं कि डोकलाम में चीन की रणनीति जानने के लिए गए थे। अब आप ही बताइए कि ऐसे संवेदनशील वक्त में हमें अपनी सेना और अधिकारियों पर ज्यादा भरोसा करना चाहिए या फिर चीन पर।’