सफलता के लिए सही प्लानिंग और मेहनत जरूरी :चेतन भगत

777

कोटा । सक्सेस कोई भी हो सकता है। इसके लिए जरूरत है लम्बी मेहनत और डेली प्लान की। शॉर्टकट अपनाकर भी व्यक्ति आगे बढ़ सकता है। प्लानिंग के अनुसार उसे काम करना होगा, तभी सफलता मिलेगी। यह कहना है मोटिवेशन गुरु व जाने-माने लेखक चेतन भगत का।

उन्होंने ने शुक्रवार को कॉसर्म कॉलेज में आयोजित कॅरियर उत्सव में कोचिंग स्टूडेंट्स से सीधा संवाद किया। स्टूडेंट्स को जिंदगी में सफलता व कॅरियर की बातें बताई। कहा कि केवल एक्टर और क्रिकेटर ही रोल मॉडल नहीं हो सकते, बल्कि सीए, इंजीनियर और एमबीए टॉपर भी रोल मॉडल हो सकते हैं। आईआईटी व मेडिकल एंट्रेंस एक्जाम में ज्यादा मेहनत नहीं करें, शॉर्टकट अपनाकर सफलता अर्जित करें।

अपने आप पर भरोसा रखना होगा
उन्होंने स्टूडेंट्स से कहा कि कभी भी गिरने-पडऩे से घबराना मत। संभलना और खुद पर भरोसा रखना।

उठकर मेहनत कर आगे बढऩा। जिन्दगी में कभी निराश मत होता। इससे पहले पीयूष पंवार ने फिल्मी गीतों से स्टूडेंट्स को मोटिवेट किया।

राजनीति में विपक्ष भी जिम्मेदार
राजनीति में विपक्ष के हमलों पर उन्होंने कहा कि जितनी जिम्मेदार सरकार होती है, उतना ही जिम्मेदार विपक्ष को भी होना चाहिए, क्योंकि विपक्ष ही सत्ता पक्ष की कमियों की ओर ध्यान दिलाता है।

ये दिए टिप्स
– पढ़ाई के लिए शॉर्टकट अपनाएं।
– डेली प्लानिंग बनाएं, उस पर काम करें।
– स्टूडेंट्स ग्रुप डिस्कशन करें, अच्छे दोस्त बनाएं।
– संस्कारवान बनें।

भगत के सवाल : विद्यार्थियों से जवाब
मोटिवेशन कार्यशाला में चेतन ने स्क्रीन पर फिल्म अभिनेता वरुण धवन व गांव की एक लड़की के टीवी एंकर बनने की सक्सेस की तुलना की। उन्होंने स्टूडेंट्स से इस पर सवाल किए।

भगत: आपकी नजर में सक्सेस क्या है?
स्टूडेंट्र्स : जो लोग पेशन के पीछे भागे वही सक्सेस है।
स्टूडेंट्स: आपकी फैमेली, सोसायटी व आप सुखी रहें, वही सक्सेस है।
स्टूडेंट्स: आपसे आस-पास लोग खुश रहें, यही सफलता है।
स्टूडेंट्स: मैं भी आपकी तरह राइटर बनना चाहता हूं?
भगत : आप डेली पढ़ाई करें और अच्छा लिखने का शौक रखें।