बिकने की कगार पर स्‍नैपडील, कलारी कैपिटल ने सॉफ्टबैंक से मिलाए हाथ

765

मुंबई। ऑनलाइन रिटेल कंपनी स्नैपडील के शुरुआती निवेशकों में से एक कलारी कैपिटल ने प्रतिद्ंवद्वी कंपनी फ्लिपकार्ट को बेचनी के लिए हरी झंडी दिखा दी है। सॉफ्टबैंक कलारी समेत कई निवेशकों को मनाने की जुगत में लगा है। इस डील की कीमत करीब 1 बिलियन डॉलर (करीब 6.44 हजार करोड़ रुपये) बताई जा रही है।

कलारी कैपिटल इस डील के समर्थन में नहीं थी, मगर प्राप्त खबरों के अनुसार वो भी सॉफ्टबैंक के साथ हाथ मिलाने के लिए तैयार है। “कलारी कैपिटन अब साथ आ गए हैं। वो समझ रहे हैं कि सॉफ्टबैंक से साथ काम करना बेहतर रहेगा।” जैस्पर की कंपनी स्नैपडील को खरीदने के लिए

सॉफ्टबैंक को अब दो और निवेशकों की मंजूरी चाहिए। गौरतलब, है कि सॉफ्टबैंक ‘पेटीएम’ में भी निवेश करने का विचार कर रहा है। सॉफ्टबैंक अभी तक ओला, ओयो रूम्स, ग्रोफर्स जैसी कंपनियों में 2 बिलियन डॉलर (करीब 12.88 हजार करोड़ रुपये) का निवेश कर चुका है।