‘पद्मावती’ विवाद : हाई कोर्ट ने धमकी देने वालों को लगाई फटकार

721

मुंबई। फिल्म पद्मावती के कलाकारों को दी जा रही धमकी पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने नाराजगी जाहिर की है। कोर्ट ने कहा कि देश में फिल्म के रिलीज होने को लेकर ऐसी धमकियां क्यों दी जा रही हैं और अभिनेत्री दीपिका पादुकोण की हत्या के लिए खुलेआम इनाम की घोषणा कैसे की जा रही है।

इससे देश की छवि को धक्का लगता है। हाई कोर्ट ने कहा, ‘क्या आप लोग ऐसा माहौल चाहते हैं जहां अपने विचार न रखे जा सकें?’ जस्टिस एससी धर्माधिकारी और भारती डांगरे की बेंच ने कहा, ‘ऐसा किस देश में होता है जहां कलाकारों को इस तरह की धमकी दी जाती हो? लोग मेहनत करके फिल्म बनाते हैं और धमकियों की वजह से वह लोगों तक नहीं पहुंच पाती है।’

जस्टिस धर्माधिकारी ने कहा कि कुछ लोग कहते हैं, कलाकारों की हत्या के बदले इनाम दिया जाएगा। उन्होंने कहा, ‘यहां तक की कुछ मुख्यमंत्री भी कहते हैं कि उनके राज्य में फिल्म नहीं रिलीज होने दी जाएगी। अगर इस तरह का व्यवहार अमीरों के साथ हो रहा है तो गरीबों का क्या होगा?’ हाई कोर्ट ने यह टिप्पणी CBI और CID को फटकार लगाते हुए दी।