कारों में ऑल्टो से लेकर ऑडी पर भारी छूट, जानिए कितनी होगी बचत

998

नई दिल्ली। साल के अंत में बिक्री बढ़ाने के लिए कार विनिर्माता प्रवेश स्तर की कार ऑल्टो से लेकर लक्जरी कार ऑडी तक भारी छूट और कई तरह के ऑफर दे रहे हैं। प्रवेश स्तर की कार पर यह छूट 35,000 रुपये तक है जबकि महंगी कार ऑडी ए6 पर करीब 9 लाख रुपये तक की छूट दी जा रही है। इस बार पिछले साल से ज्यादा छूट दी जा रही है।

देश की सबसे बड़ी कार विनिर्माता मारुति सुजूकी अपनी सभी छोटी कारों के साथ ही सिडैन सियाज पर भी छूट दे रही है। मारुति की किफायती कार ऑल्टो पर 35,000 रुपये की छूट और अन्य रियायतें दी जा रही हैं। ऑल्टो 800 की कीमत 2.40 लाख रुपये और ऑल्टो के10 की कीमत 3.26 लाख रुपये से शुरू है।

इसी तरह वैगन आर पर 30 से 40 हजार रुपये, स्विफ्ट पर 15,000 से 25,000 रुपये और सियाज पर  पर 90,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। हालांकि कंपनी की ज्यादा बिकने वाली कार ब्रेजा और बलेनो पर कोई छूट नहीं दी जा रही है। ये लाभ नकद छूट, मुफ्त एक्सेसरीज और बीमा आदि के रूप में दिए जा रहे हैं।
 
कोरियाई कार कंपनी हुंडई ‘दिसंबर डिलाइट’ ऑफर लेकर आई है। कंपनी प्रवेश स्तर की ईऑन पर 65,000 रुपये तक की छूट दे रही है जबकि पिछले साल दिसंबर में 55,000 रुपये की छूट दी गई थी। इसी तरह ग्रैंड आई10 पर करीब 80,000 रुपये तक की छूट की पेशकश की गई है।

इलीट आई20 पर 55,000 से 40,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है। नई एक्सेंट 60,000 पर रुपये की छूट दी गई है। हालांकि नई वेरना और क्रेटा पर कोई छूट नहीं दी जा रही है। कंपनियों को नए साल में पिछले साल की बनी कारें बेचना कठिन होता है। यही वजह है कि कंपनियां स्टॉक निकालने के लिए साल के अंत में भारी छूट देती है।

पिछले साल नोटबंदी के कारण कंपनियां अपना पूरा स्टॉक नहीं निकाल पाई थी। दिल्ली में मारुति सुजूकी के एक डीलर ने कहा, ‘पिछले साल छूट के बावजूद बिक्री कम रही। नोटबंदी के कारण लोगों के पास नकदी की किल्लत थी जिससे कई लोगों ने खरीद का विचार टाल दिया था। इस साल हम अच्छी बिक्री की उम्मीद कर रहे हैं।’

इस साल हेक्सा, टिगोर और नेक्सॉन लाने वाली टाटा मोटर्स टिगोर सिडैन पर 32,000 रुपये तक और हेक्सा एसयूवी पर 78,000 रुपये तक की छूट दे रही है। टियागो पर भी 26,000 रुपये की छूट मिल रही है। टाटा मोटर्स के मार्केटिंग हेड (यात्री कार कारोबार) विवेक श्रीवास्तव ने कहा, ‘त्योहारी मौसम के दौरान ग्राहकों की शानदार प्रतिक्रिया देखी गई।

हम चाहते हैं कि इस साल के अंत में मेगा ऑफर मैक्स सेलिब्रेशन अभियान को भी उसी तरह की प्रतिक्रिया मिले। इस दिसंबर ग्राहक महज 1 रुपये के डाउनपेमेंट और आकर्षक वित्तीय पेशकश के साथ टाटा की कार घर ले जा सकते हैं।’

जर्मनी की लक्जरी कार विनिर्माता ऑडी अपने क्यू3 मॉडल पर 3.41 लाख रुपये की नकद छूट दे रही है। इस कार की कीमत 29.99 लाख रुपये है। इसी तरह ऑडी ए3 पर 5 लाख रुपये और ऑडी ए6 पर 8.85 लाख रुपये की छूट दे रही है। इसके साथ ही कंपनी ने 2017 में कार खरीदकर 2019 से भुगतान शुरू करने का विकल्प भी दे रही है।