फेसबुक ने खोला लंदन में नया कार्यालय, मिलेंगी 800 नौकरियां

649

लंदन। सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक लंदन में आज एक नया ऑफिस खोलेगी। यह उसका अमेरिका से बाहर सबसे बड़ा इंजीनियरिंग सेंटर होगा। कंपनी का यह कार्यालय शहर के वेस्टएंड इलाके में ऑक्सफर्ड स्ट्रीट के पास है।

इससे करीब 800 नौकरियां पैदा होंगी जिसमें से आधी करीब इंजीनियरंग से जुड़ी होंगी। फेसबुक ने दस साल पहले यहां अपना दफ्तर खोला था। कंपनी का कहना है कि नए कार्यालय से स्थानीय स्तर पर उसके कर्मचारियों की संख्या अगले साल के अंत तक 2300 पहुंच जाएगी।

कंपनी की उपाध्यक्ष (यूरोप, पश्चिमी एशिया और एशिया) निकोल मेंडलशन ने ब्रिटेन के प्रेस असोसिएशन से कहा, ‘पिछले एक दशक में यह देश फेसबुक के सफर का बहुत बड़ा हिस्सा रहा है। अब हम ब्रिटेन के लिए और अधिक प्रतिबद्ध हैं।’

उन्होंने कहा, ‘फलते-फूलते आंट्रप्रन्योरल इकोसिस्टम और इंजिनियरिंग दक्षता के मामले में अंतरराष्ट्रीय प्रसिद्धि की वजह से ब्रिटेन टेक कंपनी खड़ा करने के लिहाज से दुनिया के सर्वोत्तम देशों में एक है।’ ब्रिटेन के वित्त मंत्री फिलिप हैमंड ने कहा कि इससे साबित होता है कि ब्रिटेन नया बिजनस खड़ा करने के लिए सर्वोत्तम स्थल है।