माइग्रेशन तीस जून तक नही हुआ हो स्वतः ही हो जाएगा

893

कोटा ।टैक्स  बार असोसिएशन की ओर से  सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार के वक्ता रंजन मेहता ने बताया की वर्तमान में माइग्रेशन को लेकर कई कठिनाइयां आ रही है, जिसमें खासकर व्यापारी को अपने उत्पाद के  विभाजन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।
जिन व्यापारियों का माइग्रेशन तीस जून तक नही हुआ हो उनका माइग्रेशन स्वतः ही हो जाएगा तथा 90 दिन का समय दिया जाएगा ।
उन्होनं बताया की इनपुट क्रेडिट लेने हेतु अंतिम वेट, सर्विस टेक्स / एक्साईज के  रिटर्न काफी महत्वपूर्ण होंगे ।  60 दिवस के भीतर आवेदन पत्र दाखिल करना होगा। इनपुट क्रेडिट  तभी स्वीकार्य होंगे जब  फाईल किए जाने वाले सभी रिटर्न अगर समय से दाखिल किये हों ।