ऐपल का सस्ता आईपैड 2018 में सम्भव

1211

नई दिल्ली। प्रीमियम प्रॉडक्ट्स के लिए मशहूर कंपनी ऐपल ने इसी साल अपना सबसे महंगा स्मार्टफोन लॉन्च किया। अब कंपनी अगले साल 9.7 इंच वाले आईपैड मॉडल का सबसे सस्ता वैरियंट लॉन्च करने की तैयारी में है।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पिछली साल लॉन्च किए गए 9.7 इंच आईपैड का सस्ता वैरियंट अगले साल लॉन्च किया जाएगा। बता दें कि इस आईपैड को ऐपल ने 28,000 रुपए की कीमत में लॉन्च किया था।

ऐपल को टैबलट सेगमेंट में पिछले तीन वर्षों से सेल्स में गिरावट फेस करनी पड़ी है। ऐसे में कंपनी सेल्स को बूस्ट करने के लिए कम कीमत में ज्यादा आॅडियंस को लुभाने की कोशिश करेगी। हालांकि, अभी नए आईपैड से जुड़ी कोई जानकारी कंपनी ने सार्वजनिक नहीं की है लेकिन ऐसी उम्मीद है कि मौजूदा आईपैड मॉडल से यह कुछ कम पावरफुल हो सकता है।

ऐपल ने इसी साल लॉन्च किए गए 9.7 इंच आईपैड वाईफाई वर्जन के 32जीबी वैरियंट की कीमत 28,000 रुपए रखी है। जबकि इसका 128 जीबी वैरियंट 35,700 रुपए के प्राइस पर बेचा जा रहा है। इसके सेल्युलर वर्जन की बात करें तो 9.7 इंच आईपैड की कीमत 38,600 रुपए और 128 जीबी वैरियंट की कीमत 46,300 रुपए है।

इस आईपैड में ऐपल ने ऐल्युमिनियम बॉडी दी है। इसमें ए9 चिपसेट दिया गया है। 8 मेगापिक्सल रियर आॅटोफोकस कैमरे वाले इस आईपैड का कैमरा फुल एचडी रेजॉल्यूशन विडियोज रेकॉर्ड कर सकता है। इसमें 32.4Wh की नॉन रिमूवेबल बैटी दी गई है जो कि नॉर्मली 10 घंटे की वेब सर्फिंग की सुविधा देती है।