जयपुर में ईडी ने कुर्क किया पार्क प्राइम होटल

671

17 हजार करोड़ के चिटफंड घोटाले में कार्रवाई

जयपुर। 17 हजार करोड़ रु. के रोज वैली चिटफंड घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने स्टेच्यू सर्किल स्थित पार्क प्राइम होटल कुर्क कर अपने कब्जे में ले लिया। पांच साल पहले इस प्रॉपर्टी की कीमत 95 करोड़ रुपए आंकी गई थी।

रोज वैली घोटाला करने वालों ने पूरे देश में बड़ी संख्या में लोगों को निवेश के नाम पर ठगा। प्रदेश के करीब आठ हजार लोगों ने इस समूह की कंपनी में निवेश किया था। इनसे करीब 125 करोड़ रु. राजस्थान के निवेशकों से जुटाए गए थे। इन्हें होटल, रियल एस्टेट सहित विभिन्न व्यवसायों से मोटे मुनाफे का लालच दिया गया था।

मामले में तृणमूल कांग्रेस के दो सांसद तापस पाल और सुदीप बंदोपाध्याय को सीबीआई गिरफ्तार कर चुकी है।
ईडी की कोलकाता शाखा ने प्रिवेंशन ऑफ मनी लाउंड्रिंग एक्ट के तहत 2016 में इस होटल को कब्जे में लेने की कार्रवाई शुरू की थी।

होटल को होने वाली सारी कमाई और लाभ अब से ईडी के खाते में जमा होंगे। इसके साथ ही ईडी ने इस संपत्ति के क्रय-विक्रय या हस्तांतरण पर रोक लगाई है। ईडी की ओर से इस संबंध में नोटिस की प्रति भी होटल पर चिपका दी गई है।