विदेशों के सकारात्मक संकेतों से सोना 0.31 प्रतिशत तेज

943

नई दिल्‍ली/कोटा। वैश्विक बाजार से सकरात्मक संकेतों और सटोरियों की ओर से स्थिति मजबूत करने से सोने का वायदा भाव आज 0.31 प्रतिशत बढ़कर 29,471 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दिसंबर में आपूर्ति के लिए अनुबंध में 317 लॉट के कारोबार में सोने का वायदा भाव 91 रुपये यानी 0.31 प्रतिशत चढ़कर 29,471 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

इसी प्रकार, फरवरी में आपूर्ति वाले अनुबंध 45 लॉट के कारोबार में 69 रुपये यानी 0.23 प्रतिशत बढ़कर 29,586 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया।

बाजार विश्लेषकों ने कहा कि सटोरियों द्वारा सौदों का दायरा बढ़ाने के साथ वैश्विक बाजार में सोने की कीमतों में तेजी के कारण वायदा कारोबार में कीमती धातु में तेजी देखने को मिली। इस दौरान, वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में आज सोना 0.14 प्रतिशत बढ़कर 1,289.70 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया।

कोटा सर्राफा
चांदी 39700 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना केटबरी 30400 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 35460 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 30550 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 35630 रुपये प्रति तोला।