सेंसेक्स 45 अंक चढ़ा और निफ्टी 10,400 पर बंद

698

नई दिल्ली। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन बाजार की कमजोर शुरुआत हुई लेकिन मार्केट ने बाद में रफ्तार पकड़ी। सेंसेक्स 45 अंकों तक चढ़ने में कामयाब रहा और निफ्टी ने बाद में रिकवरी दर्ज की। बीएसई का सेंसेक्स 45 अंकों की बढ़त दर्ज करते हुए 33,724 पर और एनएसई का निफ्टी 10 अंक बढ़ 10,399 पर बंद हुआ।

बाजार की शुरुआती कमजोरी के बावजूद बैंक शेयरों में भी अच्छी खरीददारी रही और बैंक निफ्टी रेकॉर्ड स्तर तक पहुंचा। बैंक निफ्टी 25,892 पर बंद हुआ। एसऐंडपी ने भारत की रेटिंग सुधारने के बजाय BBB- ही कायम रखी थी जिसके कारण सोमवार की सुबह बाजार की सुस्त शुरुआत हुई थी।

कमजोर बाजार में भी मिडकैप शेयरों में तेजी जारी रही। पहली बार निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 20000 के पार पहुंचा। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी मजबूत होकर बंद हुआ है। निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 20085 के स्तर पर बंद हुआ है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.75 फीसदी बढ़कर बंद हुआ है।