एयरसेल और बीएसएनएल का गठबंधन, दुगना नेटर्वक होगा प्राप्त

739

कोटा। एयरसेल ने अपने ग्राहकों को निर्बाध कनेक्टिविटी देने के लिए बीएसएनएल के साथ गठबन्धन किया है। बीएसएनल के साथ किए गए इंट्रा सर्किल रोमिंग गठबन्धन को राजस्थान सर्किल में इस बात को ध्यान में रख कर किया गया है कि बीएसएनएल की पहुंच दूर संचार के क्षेत्र में पूरे भारत में नेटवर्क एकीकरण का विशाल अनुभव है।

राजस्थान में एयरसेल के 6.5 मिलियन सब्सक्राइब्र्स अब इसका अतिरिक्त लाभ उठा सकेंगे तथा 100 प्रतिशत अधिक टेलीकॉम साइट तक अपनी पहुंच बना कर अपने अनुभव और सम्पर्क में बने रहने की योग्यता को जाहिर कर सकेंग। इस भागीदारी से एयरसेल सब्सक्राइब्र्स को ग्रामीण इलाकों तक निर्बाध कनेक्टिविटी मिल सकेगी।

इस अवसर पर एयरसेल क्षेत्रीय प्रबन्धक अरविंद सिंह शेखावत ने कहा ” बीएसएनएल के साथ भागीदारी के बाद नेटवर्क मौजूदा से दुगुना हो जाएगा और ग्राहक इस उपक्रम का लाभ उठा सकेंगे।