इन्क्रीमेंट पर हीरा व्यापारी ने 125 कर्मियों को दिया स्कूटर

1043

नई दिल्ली। सूरत के एक हीरा कारोबारी ने अपने 125 कर्मियों को सालाना बढोतरी के तौर पर एक एक स्कूटर दिया है। इससे पहले भी सूरत के हीरा कारोबारी महंगे तोहफे देने के लिए चर्चा में रहे हैं। बीते साल दिवाली पर गुजरात के एक हीरा व्यापारी ने अपने कर्मचारियों को बोनस के तौर पर फ्लैट और कार दी थी। 

सूरत के हीरा कारोबारी लक्ष्मीदास वेकारिया ने अपने 125 कर्मचारियों को यह तोहफा दिया। सूरत के दीर्घ डायमंड के मालिक लक्ष्मीदास वेकारिया ने 2010 मे हीरे तराशने की फैक्ट्री शुरू की। फैक्ट्री की स्थापना के दौर से ही वर्करों ने मालिक की तरक्की के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत की।  

इन लोगों की मेहनत से खुश होकर ही वेकारिया ने इस साल उन्हें इंक्रीमेंट के तौर पर स्कूटी गिफ्ट करने का फैसला लिया। पिछले साल सूरत के ही हीरा कारोबारी सावजी ढोलकिया ने अपनी कंपनी हरे कृष्णा एक्सपोर्ट्स के कर्मचारियों को दिवाली बोनस के रूप में 400 फ्लैट्स और 1,260 कारें गिफ्ट की थी। एक अनुमान के मुताबिक कंपनी ने अपने कर्मचारियों के बोनस पर 51 करोड़ रुपये खर्च किए थे।