जेईई मेन के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 दिसंबर से

1257

कोटा । जेईई-मेन,2018 के लिए ऑनलाइन आवेदन 1 दिसंबर से प्रारंभ होंगे। सीबीएसई वेबसाइट पर जारी सूचना बुलेटिन के अनुसार, जेईई-मेन की ऑफ लाइन परीक्षा 8 अप्रैल को तथा ऑनलाइन परीक्षा 14 एवं 15 अप्रैल को दो पारियों में होगी।

प्रवेश परीक्षा भारत के 104 शहरों के परीक्षा केंद्रों सहित 9 अन्य देशों श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, सिंगापुर, बहरीन, दुबई, मस्कट, रियाद व शरजाह में होगी।

परीक्षा के लिए विद्यार्थियों को ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 1 जनवरी,2018 तक भरने होंगे। इसमे 12वीं पास कर चुके या इस वर्ष 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे।

ऑनलाइन फार्म में भी विद्यार्थियों को सुविधा के लिए आधार कार्ड नंबर देने होंगे। आधार कार्ड प्रक्रिया में होने पर आधार नंबर, नाम, जन्म तिथि व लिंग आदि की जानकारी भरनी होगी। 

25 हजार से अधिक सीटों के लिए परीक्षा
उल्लेखनीय है कि जेईई-मेन की रैंक के आधार पर देश के 31 एनआईटी, 20 ट्रिपल आईटी, 22 गवर्नमेंट वित्त पोषित संस्थानां तथा 19 अन्य उच्च तकनीकी संस्थानों की 25 हजार से अधिक बीटेक व बीआर्क सीटों पर प्रवेश दिए जाएंगे।

जेईई-मेन,2018 का पेपर-1 ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों मोड में होगा, जबकि बीआर्क के लिए पेपर-2 केवल ऑनलाइन होगा। 3 घंटे के पेपर-1 में फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथ्स तीनां विषयों से बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे।

जबकि पेपर-2 में मैथ्स, एप्टीट्यूट टेस्ट व ड्राइंग टेस्ट पर आधारित प्रश्न होंगे। जेईई-मेन में शीर्ष रैंक से चयनित 2.24 लाख परीक्षार्थी 20 मई को जेईई-एडवांस्ड,2018 देंगे।

जेईई-मेन में ऑनलाइन फीस आधी
-ऑफलाइन परीक्षा ऑनलाइन परीक्षा
-सामान्य वर्ग आरक्षित वर्ग सामान्य वर्ग आरक्षित वर्ग
-छात्र- 1000 500 छात्र- 500 250
-छात्राएं- 500 500 छात्राएं- 250 500
-9 अन्य देशों के ब्वायज परीक्षार्थियों की फीस 2500 रूपए तथा गर्ल्स की फीस 1250 रूपए है।