आय फाइनेंस का राजस्थान में 125 करोड़ के ऋण वितरण का लक्ष्य

2529

कोटा। वित्तीय सेवा कंपनी आय फाइनेंस ने मार्च 2018 तक राजस्थान में 125 करोड़ रुपये के ऋण वितरित करने की अपनी योजनाओं की घोषणा की है। आय फाइनेंस जयपुर, कोटा, भरतपुर, जोधपुर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीवर, चित्तौडगढ़़, भीलवाड़ा, पाली और अलवर में 12 शाखाओं के साथ पूरे राज्य में उपस्थित है।

एनबीएफसी ने अब तक राजस्थान में 78 करोड़ रुपये के ऋण मुहैया कराए हैं। इससे आय फाइनैंस को 7,000 ग्राहकों को वित्तीय समावेशन के दायरे में लाने में मदद मिली है।

आय फाइनेंस के कार्यकारी निदेशक विक्रम जेटली ने इन लक्ष्यों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘राजस्थान में एमएसएमई क्षेत्र ने राज्य के आर्थिक विकास में अहम योगदान दिया है और 2015 की राजस्थान एमएसएमई पॉलिसी इस क्षेत्र के विकास के लिए उपयुक्त माहौल बनाने में मददगार साबित हुई है।

आय फाइनेंस में हम सूक्ष्म और लघु उद्यमों को औपचारिक अर्थव्यवस्था के दायरे में लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं और राजस्थान में अपनी 12 शाखाओं के जरिये हम जट्टी मेकिंग, लैक बैंगल्स, गोटा वर्क, मार्बल वर्क और डायरी क्लस्टर समेत 7000 व्यवसायियों को ऋण सुविधा पहले ही मुहैया करा चुके हैं।