मांग में कमी से तीन दिनों में 375 रुपये सस्ता हुआ सोना

775

नई दिल्ली/कोटा । दिल्ली के सर्राफा बाजर में लगातार तीसरे दिन बुधवार को सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। सकारात्मक संकेतों के बावजूद ज्वैलर्स की ओर से मांग में कमी के चलते सोना 50 रुपये गिरकर 40350 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है।

व्यापारियों का मानना है कि घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय ज्वैलर्स और रिटेलर्स की ओर से कमजोर मांग के कारण सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। जबकि अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में सकारात्मक रुख देखा गया है।

वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना चौथाई फीसद की बढ़त के साथ 1283.20 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर और चांदी 0.38 फीसद की बढ़त के साथ 12 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आ गया है।

साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि इक्विटी बाजार में निवेशकों के बढ़ते रुझान के से भी सोने की कीमतों में कमजोरी देखने को मिली है। देश की राजधानी दिल्ली में सोना 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 50 रुपये गिरकर क्रमश: 30400 और 30250 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि बीते दो सत्रों में सोने की कीमतों में 325 रुपये की गिरावट दर्ज की जा चुकी है। गिन्नी के भाव हालांकि, 24700 रुपये प्रति आठ ग्राम के स्तर पर स्थिर रहे हैं।

सोने की तरह चांदी तौयार और साप्ताहिक आधारित डिलिवरी 50 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 40350 रुपये और 39345 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है। 

कोटा सर्राफा
चांदी 40000 रुपये प्रति किलो ।
सोना केटबरी 30400 रुपए प्रति दस ग्राम, सोना 35460 रुपए प्रति तोला।
सोना शुद्ध 30550 रुपए प्रति दस ग्राम, सोना 35630 रुपए प्रति तोला।