लगातार पांचवें दिन बढ़त के साथ बंद हुआ निफ़्टी और सेंसेक्स

785

मुंबई। शेयर बाजार में तेजी का दौर बुधवार को भी जारी रहा। बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 83.20 अंक बढ़कर 33,561.55 अंक पर और निफ्टी 15.40 अंक चढ़कर 10,342.30 पर बंद हुआ।

सांस्थानिक निवेशकों की लिवाली के चलते शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 112 अंक सुधरकर खुला। ब्रोकरों के अनुसार एशियाई बाजारों में सकारात्मक रख और वाल स्ट्रीट के रेकॉर्ड स्तर पर बंद होने का असर घरेलू बाजार पर पड़ा है।

पिछले चार सत्र के कारोबार में सेंसेक्स में 717.91 अंक की बढ़त देखी गई है। कारोबारियों के मुताबिक घरेलू सांस्थानिक निवेशकों के लिवाली जारी रखने से शेयर बाजारों को समर्थन मिला है।