एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस के शेयर 7% प्रीमियम पर लिस्ट हुए

655

नई दिल्ली। एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस के शेयरों ने शेयर बाजार में कारोबार की आज अच्छी शुरुआत की। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर ये शेयर 311 रुपये की दर से लिस्ट हुए।

यानी, 290 रुपये के इशू प्राइस के मुकाबले इन्हें 7.24 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ लिस्टिंग मिली। 8,695 करोड़ रुपये के इनिशल पब्लिक ऑफरिंग (आईपीओ) की 7 से 9 नवंबर के बीच 275 से 290 रुपये के प्राइस बैंड में बिक्री हुई थी। आईपीओ को 4.89 गुना सब्सक्रिप्शन मिला था।

एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस देश में प्राइवेट सेक्टर की तीसरी बड़ी इंश्योरेंस कंपनी है। वित्त वर्ष 2017 में इसे प्राइवेट सेक्टर प्रीमियम्स के 16.5 प्रतिशत हिस्से पर कब्जा हासिल हुआ था।

इस दौरान एचडीएफसी लाइफ का रिटर्न ऑन एंबेडेड वैल्यु (आरओईवी) 21.7 प्रतिशत रहा जो प्रतिस्पर्धी कंपनी आईसीआईसीआई प्रुडेंशल से 16.5 प्रतिशत ज्यादा था।