मामूली बढ़त के साथ खुले सेंसेक्स और निफ्टी

638

नई दिल्ली। हफ्ते के दूसरे दिन मंगलवार को बाजार में मजबूती देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में 0.25 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार हो रहा है।

निफ्टी जहां 33 अंकों की बढ़त के साथ 10,334 पर खुला, वहीं सेंसेक्स 119 अंकों की तेजी के साथ 33,479 पर खुला। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.4 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी तक मजबूत हुआ है।

बैंकिंग, ऑटो, आईटी, मेटल, फार्मा, रियल्टी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में खरीदारी दिख रही है। बैंक निफ्टी 0.3 फीसदी बढ़कर 25,850 के करीब पहुंच गया है।

बाजार के टॉप गेनर्स में टेक महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, टाटा पावर, अदानी पोर्ट्स, सिप्ला और कोटक महिंद्रा बैंक रहे, जिनके शेयर 2.25-0.9 फीसदी तक उछले हैं। व

हीं एल ऐंड टी, पावर ग्रिड, ओएनजीसी, बीपीसीएल, टीसीएस, एशियन पेंट्स और एक्सिस बैंक जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयर 1-0.2 फीसदी तक गिरे हैं।