कैरियर निर्धारण के लिए कॉउंसलिंग कराना समय की जरूरत

1062

कोटा। दी इंस्टीट्यूट ऑफ कॉस्ट एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया-कोटा चैप्टर के चैयरमेन सीएमए एस. एन. मित्तल एवं सचिव सीएमए जय बंसल द्वारा इंस्टिट्यूट के विशेष केरियर काउन्सलिंग ड्राइव के तहत बुधवार को जेडीबी गर्ल्स कॉलेज एवं वाणिज्य कन्या महाविद्यालय की छात्राओं एंव फेकल्टी के साथ कैरियर कॉउंसलिंग का आयोजन किया गया।

वर्कशॉप में जे डी बी कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. रीता गुलाटी, युवा विकाश केंद्र प्रभारी डॉ.मनीषा शर्मा, डॉ. नवीन मित्तल, तथा राजकीय वाणिज्य कन्या महाविद्यालय की प्रिन्सिपल डॉ. सुषमा आहूजा उपस्थित थी।

वर्कशाप मे सीएमए कोटा चैप्टर चेयरमैन सीएमए एस एन मित्तल ने बताया कि आज के युग मे युवाओ को कैरियर निर्धारण के लिए कॉउंसलिंग कराना समय की जरूरत है। विद्यार्थी ऐसे कोर्स में दाखिला लेवे जिसमे कैरियर की अपार संभावनाएं हो। मित्तल ने सीएमए कोर्स के बारे में पावर पॉइंट प्रजेंटेशन द्वारा कोर्स की जानकारी दी

उन्होंने बताया कि यह संस्थान लागत एवं प्रबन्धन लेखाकार तैयार करता है, जिसकी सभी कम्पनीज को मेक इन इंडिया मिशन को साकार बनाने हेतु बहुतायत से जरूरत है।

सीएमए जय बंसल ने लागत लेखाकार संस्थान के केट कोर्स कि विस्तृत जानकारी दी। वर्कशॉप छात्राओं के भविष्य निर्धारण में मार्गदर्शक साबित होगी।