खराब ग्लोबल संकेतों के चलते सेंसेक्स में दूसरे दिन भी गिरावट

809

नई दिल्ली। मार्केट में बुधवार को भी गिरावट का दौर जारी रहा। बुधवार को बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स जहां लगभग 75 अंक गिरकर 32,944 पर खुला, वहीं निफ्टी 10,166 पर पहुंच गया।

खराब ग्लोबल संकेतों के चलते घरेलू बाजार में यह कमजोरी देखने को मिली। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी लुढ़का है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.25 फीसदी की कमजोरी आई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी गिरा है।

मेटल, एफएमसीजी, बैंकिंग, फार्मा और पावर शेयरों अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। बुधवार को मार्केट के टॉप गेनर्स में बैंक ऑफ बड़ौदा, बीपीसीएल, टेक महिंद्रा, डीएलएफ रहे, वहीं टॉप लूजर्स की बात करें तो हिंदुस्तान जिंक, सेल, हिंडालको आदि रहे।

निफ्टी का मेटल इंडेक्स 1.5 फीसदी टूटा है, जबकि बैंक निफ्टी 0.1 फीसदी गिरकर 25,260 के करीब नजर आ रहा है। आईटी शेयरों में थोड़ी खरीदारी दिख रही है।