सेंसेक्स और निफ़्टी मामूली बढ़त के साथ बंद

618

मुंबई। शेयर बाजार गुरुवार को मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 32.12 अंक बढ़कर 33,250 और निफ्टी 5.80 पॉइंट मजबूत होकर 10,308 पर बंद हुआ।

इससे पहले दो सत्रों में गिरावट के बाद गुरुवार सुबह शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में 245 अंक का सुधार देखा गया। इसकी वजह निवेशकों के बीच लिवाली का दौर चलना और जीएसटी परिषद की बैठक को लेकर बाजार में सकारात्मक माहौल रहना रही।

ब्रोकरों के अनुसार घरेलू सांस्थानिक निवेशकों के लिवाली करने और एशियाई बाजारों के स्थिर रुख का लाभ बाजार में दिखा। साथ ही अमेरिकी बाजारों के लाभ में रहने का असर बाजार की धारणा पर पड़ा। इसके अलावा लोगों को उम्मीद है कि जीएसटी परिषद टैक्स दरों में कटौती कर कुछ क्षेत्रों को राहत दे सकती है।

बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 244.99 अंक यानी 0.73% सुधरकर 33,463.80 अंक पर खुला। पिछले दो सत्र के कारोबार में इसमें 512.38 अंक की गिरावट देखी गई थी। इसी प्रकार नैशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 65.30 अंक यानी 0.63 अंक सुधरकर 10,368.45 अंक पर खुला है।