तेजी के साथ खुले बाजार, सेंसेक्स 33,404.21 और निफ्टी 10,362.10 पर

756

नई दिल्ली। मंगलवार को बड़ी गिरावट के साथ बंद होने के बाद देश के शेयर बाजार बुधवार को तेजी के साथ खुले। 30 शेयरों का बीएसई सेंसेक्स 33.45 पॉइंट चढ़कर 33,404.21 पर खुला तो निफ्टी ने भी बढ़त दिखाई और 50 शेयरों का यह एनएसई सूचकांक 11.90 अंक की तेजी से 10,362.10 पर खुला।

शुरुआती कारोबार में शेयर बाजार 0.2 प्रतिशत मजबूत हुआ और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएसई पर 358 शेयरों में गिरावट के मुकाबले 818 शेयरों में तेजी देखी गई।

बुधवार के शुरुआती कारोबार में सिप्ला के शेयर 3 प्रतिशत बढ़ गए। अर्निंग्स के मोर्चे पर कंपनी की उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन की वजह से निवेशक इसके शेयर पर लट्टू हो गए।

वहीं, ल्युपिन के भी शेयरों ने 1.6 प्रतिशत के तेजी दिखाई। देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल के शेयर 4 प्रतिशत कमजोरी के साथ खुले क्योंकि तीन निवेशकों ने आज कंपनी में अपनी-अपनी हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की।

इधर, अर्निंग्स के बाद डीसीबी श्रीराम, पोलरिस कंसल्टिंग, एलऐंडटी टेक्नॉलजी और बल्लारपुर इंडस्ट्रीज के शेयरों को 3 से 8 प्रतिशत मजबूती मिली जबकि मन्नापुरम फाइनैंस, विनती ऑर्गेनिक्स और टाटा कॉफी के शेयर 2 से 4 प्रतिशत तक कमजोर हो गए।