शादी के बाद फाइनेंशियल प्लानिंग कैसे करें, देखिए वीडियो

946

कोटा। आम तौर पर व्यक्ति शादी के बाद हनीमून, बच्चे, एक प्यारा सा बंगला और गाडी की सोचता है। सोचना भी चाहिए। क्योंकि आज के समय में सुखी वैवाहिक जीवन के लिए यह सब तो जरुरी है ही। परन्तु भविष्य के लिए बचत भी जरूरी है।

शादी के बाद फाइनेंशियल प्लानिंग भी उतनी ही जरूरी है, जितनी शादी के पहले शादी और हनीमून की। क्योंकि अगर आपने सही तरह से प्लानिंग नहीं की तो हो सकता है आप फाइनेंशियल प्रॉब्लम में उलझ जाएं। इसके लिए सही फाइनेंशियल प्लानिंग जरूरी है।

सही तरीके से प्लानिंग के लिए अच्छे अनुभवी सीए या इन्वेस्टमेंट प्लानर की सलाह लेना चाहिए। इस संबंध में LEN DEN NEWS चैनल आपके लिए लेकर आया है विशेष जानकारी। जानने के लिए देखिये यह वीडियो।