सुस्त शुरुआत के साथ सेंसेक्स 33,620 पर और निफ्टी 10,444 पर खुला

1180

नई दिल्ली। देश के शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में गुरुवार को मामूली बढ़त का रुख है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स सुबह 9.30 बजे 32.42 अंकों की तेजी के साथ 33,632.69 पर और निफ्टी भी लगभग इसी समय 3.65 अंकों की बढ़त के साथ 10,444.15 पर कारोबार करते देखे गए।

बम्बई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 15.57 अंकों के बढ़त के साथ 33615.84 पर, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी बुधवार के बंद स्तर में बिना किसी बदलाव के 10,440.50 पर ही खुला।

गुरुवार को मार्केट के टॉप गेनर्स में ऑरबिंदों फार्मा, 22 अंकों की बढ़त के साथ 783 अंकों पर ट्रेंड कर रहे थे, वहीं सन फार्मा 15 अंकों की बढ़त के साथ 563 अंकों पर था। वहीं आईडिया सेल ने भी अच्छी बढ़त हासिल की। वहीं मार्केट के टॉप लूजर्स की बात करें तो टेक महिंद्रा 24 अंकों के उतार के साथ 464 अंकों पर, एनटीपीसी 3 अंकों के उतार के साथ 178 पर और जी एंटरटेनमेंट 7 अंक नीचे 529 पर रहा।