वरिष्ठ तीर्थ यात्रियों की पहली ट्रेन 4 नवम्बर को रवाना होगी

995

जयपुर। दीनदयाल उपाध्याय वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना 2017 के तहत 4 नवंबर को पहली ट्रेन दुर्गापुरा स्टेशन जयपुर से रामेश्वरम के लिए सांय 7 बजे प्रस्थान करेगी। इस ट्रेन का यात्रा कार्यक्रम तय कर दिया गया है।

 देवस्थान आयुक्त जितेंद्र कुमार उपाध्याय ने बताया कि इस ट्रेन में जयपुर जिले के 161, अलवर के 48, सीकर के 25, झुंझुनूॅं के 30 तथा दौसा के 45 यात्री सवार होंगे।

यह ट्रेन दुर्गापुरा जयपुर से रवाना होकर उसी दिन रात्रि 9.05 बजे सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी जहां से भरतपुर संभाग के धौलपुर जिले के 20, भरतपुर के 63, करौली के 23, सवाई माधोपुर के 67 यात्री सवार होंगे।

 सवाई माधोपुर से यह ट्रेन 4 की रात्रि 9.25 बजे कोटा के लिए रवाना होगी तथा रात्रि 11.15 बजे कोटा स्टेशन पहुंचेगी जहां से कोटा के 157, बूंदी के 66, बारां के  127 एवं झालावाड़ के 127 यात्री रामेश्वरम यात्रा के लिए रवाना होंगे। यह ट्रेन 4 नवंबर की रात्रि 11.25 बजे कोटा से रामेश्वरम प्रस्थान करेगी।

 यह ट्रेन 8 नवंबर को पुनः रात्रि 11.30 बजे वापसी के लिए रामेश्वरम से रवाना होगीे व 11 नवंबर प्रातः 6.10 बजे कोटा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।

यहां कोटा संभाग के यात्री उतरेंगे जिसके बाद यह ट्रेन प्रातः 6.30 बजे सवाई माधोपुर प्रस्थान कर जाएगी जहां प्रातः 7.50 बजे पहुंचेगी व भरतपुर संभाग के यात्री यहां उतरेंगे ।

इसके बाद यह ट्रेन प्रातः 8.10 बजे दुर्गापुरा स्टेशन, जयपुर के लिए प्रस्थान कर जाएगी। 11 नवंबर को प्रातः 10.40 बजे यह ट्रेन यात्रा समाधि स्थल दुर्गापुरा स्टेशन जयपुर पहुंचेगी जहां पर जयपुर संभाग के यात्री उतर कर अपने अपने गंतव्य को रवाना होंगे।