रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ सेंसेक्स, निफ्टी 10400 के पार

706

मुंबई। शेयर बाजार में रेकॉर्ड उछाल लगातार जारी है। बुधवार को 278.22 अंकों की उछाल के साथ खुला सेंसेक्स 387 अंकों की बढ़त के साथ 33,600 के स्तर पर बंद हुआ।

निफ्टी भी जोरदार उछाल के साथ 10,440 के स्तर पर बंद हुआ है। यह पहला मौका है, जब निफ्टी ने 10,400 के स्तर को छुआ है।

वर्ल्ड बैंक की कारोबार सुगमता की रैंकिंग में भारत के 30 पायदान ऊपर चढ़ने के चलते भी यह जोरदार उछाल देखने को मिला है। जानकारों का मानना है कि आने वाले दिनों में भी यह उछाल जारी रह सकता है।

फेड रिजर्व की नीतियों के ऐलान से पहले कुछ आईपीओज में तेजी, ऑटो सेल्स डेटा और पीएमआई रीडिंग के चलते बाजार में निवेशकों ने जोरदार उत्साह दिखाया है। खासतौर पर बैंकिंग शेयरों ने सेंसेक्स में उछाल लाने का काम किया।

कर्ज की दरों में कमी के चलते स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में उछाल देखने को मिला है, जबकि एचडीएफसी बैंक में भी विस्तार योजना के चलते निवेशकों ने दिलचस्पी दिखाई है।