बाजार में पुरानी रौनक लौटी , निफ्टी ने फिर तोड़ा रेकॉर्ड

664

नई दिल्ली। मंगलवार को बाजार भले ही गिरावट के साथ बंद हुआ हो, लेकिन बुधवार को बाजार में पुरानी रौनक लौट आई। बुधवार को सेंसेक्स 130 अंकों की बढ़त के साथ 33,360 और निफ्टी 60 अंकों की बढ़त के साथ 10,400 पर खुला।

यह पहली बार है जब निफ्टी इस ऊंचाई पर पहुंचा हो। मंगलवार को मिडकैप शेयरों में रही सुस्ती बुधवार को शुरुआती दौर में बेहद सामान्य रही। निफ्टी की तेजर में भारती एयरटेल और आरआईएल का 8 अंकों का योगदान रहा। वहीं स्पाइसजेट के शेयर भी काफी ऊपर ट्रेंड कर रहे थे।

एसबीआई, आईसीआईसीआई के शेयर भी काफी ऊपर ट्रेंड कर रहे थे। एक्सिस बैंक, डीएलएफ और जस्ट डायल का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। वहीं अडाणी ट्रांसमिशन, आईडीबीआई, यूनियन बैंक, सन फार्मा अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई।

बुधवार को बाजार में आई बढ़त के पीछे कहीं न कहीं वर्ल्ड बैंक की उस रिपोर्ट का भी योगदान है, जिसमें बताया गया है कि ईज ऑफ डूइंग बिजनस में भारत ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन किया है। भारत ने इस रैंकिंग में सीधे 30 अंकों की छलांग लगाई है।