रेलवे का नया टाइम टेबल आज से लागू , कोटा-बड़ोदरा सुबह 9.45 बजे चलेगी

    1249

     कोटा । रेलवे में 1 नवंबर से नई समय सारणी लागू हो जाएगी। कोटा-बड़ोदरा पैसेंजर ट्रेन कोटा से अब सुबह 9.45 बजे रवाना होगी। अभी तक ये ट्रेन 9.30 बजे रवाना होती थी। इंदौर-जोधपुर रणथम्भौर एक्सप्रेस अब कोटा 12.30 बजे आएगी और 12.40 बजे रवाना होगी।

    बांद्रा-देहरादून देहरादून एक्सप्रेस का कोटा में ठहराव 35 मिनट रहेगा। अभी तक ये ट्रेन कोटा में 40 मिनट रुकती थी। देहरादून-बांद्रा देहरादून एक्सप्रेस का कोटा में ठहराव 15 मिनट का ही होगा।

    अभी तक ये ट्रेन 20 मिनट कोटा में रुकती थी। अहमदाबाद-वैष्णो देवी जम्मू साप्ताहिक ट्रेन का रामगंजमंडी शामगढ़ में ठहराव 1 मिनट होगा। अभी तक ये ट्रेन दोनों स्टेशनों पर 2-2 मिनट रुकती थी।

    सीनियर डीसीएम विजय प्रकाश ने बताया कि बांद्रा से गोरखपुर के बीच चलाई जा चुकी ट्रेन को टाइम टेबल में शामिल किया गया है। कोटा से इंदौर के बीच वाया अंता, बारां होकर चलाई जा चुकी ट्रेन सुपरफास्ट हो चुकी है।

    • इनकी स्पीड बढ़ाई
    •  इंदौर-कोटा एक्सप्रेस रेलवे जोन को पार करने में 40 मिनट कम लेगी।
    • बीना-कोटा पैसेंजर डब्ल्यूसीआर जोन पार करने में 10 मिनट कम लेगी।
    •  नीमच-कोटा पैसेंजर मंडल को पार करने में 15 मिनट कम समय लेगी।

    ठहराव कम किया
    कोटा से निजामुद्दीन जाने वाली जनशताब्दी एक्सप्रेस का बयाना भरतपुर में ठहराव कम किया गया है। बयाना में अब ट्रेन 1 मिनट रुकेगी। पहले 2 मिनट रुकती थी। भरतपुर में ट्रेन का ठहराव 3 मिनट कर दिया गया है। अभी तक ट्रेन यहां 5 मिनट रुकती थी। निजामुद्दीन-कोटा जनशताब्दी बयाना में 2 के स्थान पर 1 मिनट सवाईमाधोपुर में 4 मिनट के स्थान पर 3 मिनट रुकेगी।