फोर्ड ईकोस्पोर्ट की फेसलिस्ट की बुकिंग शुरू

807

नई दिल्ली। फोर्ड के चुनिंदा डीलरों ने फेसलिफ्ट ईकोस्पोर्ट की बुकिंग शुरू कर दी है। इसे 50,000 रूपए में बुक किया जा सकता है। नई ईकोस्पोर्ट को नवंबर की शुरूआत में उतारा जाएगा। इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, होंडा डब्ल्यूआर-वी और मारूति विटारा ब्रेजा से होगा।

कीमत के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है, कयास लगाए जा रहे हैं कि यह पहले से महंगी हो सकती है। फेसलिफ्ट ईकोस्पोर्ट में कई कॉस्मेटिक बदलाव नजर आएंगे। आगे का डिजायन नया होगा, यहां प्रोजेक्टर हैडलैंप्स के साथ डे-टाइम रनिंग एलईडी लाइटें मिलेंगी।

इसके अलावा फॉग लैंप्स, अलॉय व्हील, स्पेयर व्हील कवर और टेललाइटों में भी बदलाव नजर आएगा। फेसलिफ्ट ईकोस्पोर्ट का केबिन पहले से ज्यादा प्रीमियम होगा, इस में एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाला 8.0 इंच फ्लोटिंग टचस्क्रीन सिस्टम समेत कई फीचर मिलेंगे।

 सबसे बड़ा बदलाव इंजन में नजर आएगा। फोर्ड ईकोस्पोर्ट फेसलिफ्ट में नया 1.5 लीटर का 3-सिलेंडर टीआई-वीसीटी पेट्रोल इंजन मिलेगा। इसकी पावर 123 पीएस और टॉर्क 150 एनएम होगा।

कयास लगाए जा रहे हैं कि नए इंजन के अलावा इस में मौजूदा मॉडल वाला 1.0 लीटर ईकोबूस्ट और 1.5 लीटर डीजल इंजन का विकल्प भी दिया जा सकता है। फेसलिफ्ट ईकोस्पोर्ट में 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड आएगा। इसके अलावा 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प भी मिलेगा।