वैश्विक संकेतों के कमजोर रहने से गिरावट के साथ खुला बाजार

625

नई दिल्ली। सोमवार को शानदार तेजी से खुला बाजार मंगलवार को गिरावट के साथ खुला। वैश्विक संकेतों के कमजोर रहने के कारण भारत के बाजारों में भी दबाव देखा जा रहा है।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी में मामूली गिरावट है। सेंसेक्स करीब 53 अंकों की गिरावट के साथ 33,213 पर खुला और निफ्टी 10,350 के करीब है।

सेंसेक्स और निफ्टी 0.15 प्रतिशत गिरकर कारोबार कर रहे हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में थोड़ी खरीदारी देखने को मिल रही है।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.3 प्रतिशत बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.25 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई के स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.2 फीसदी की मामूली बढ़त दिख रही है।

आईटी, मेटल, पीएसयू बैंक, रियल्टी और ऑयल ऐंड गैस शेयरों में बिकवाली दिख रही है। बैंक निफ्टी सपाट होकर 25,000 के आसपास करीब है। हालांकि फार्मा, कैपिटल गुड्स और कन्ज्यूमर ड्युरेबल्स शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है।