सातवें वेतनमान की अधिसूचना जारी, एक अक्टूबर से मिलेगा लाभ

648

करीब 12 लाख कर्मचारियों को मिलेगा लाभ, 10500 करोड़ का वित्तीय भार प्रतिवर्ष

जयपुर । राज्य सरकार ने सोमवार को कर्मचारियों,पेंशनर्स, वर्कचार्ज कर्मियों को सातवां वेतनमान देने से संबंधित विस्तृत अधिसूचना जारी कर दी है। केन्द्र की ही तर्ज पर बेसिक पे का 2.57 गुना करके लाभ दिया जा रहा है।

विभिन्न पे स्केल्स में करीब 14.22 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। बढ़ा हुआ वेतन एक अक्टूबर 2017 से दिया जाएगा।
इसके चलते कर्मचारियों को जहां एरियर नहीं दिया जा रहा है, वहीं नोशनल फिक्सेशन भी नहीं किया गया है।

वहीं पांचवीं अनुसूची के तहत गलत फिक्सेशन वाले कर्मचारियों का री-फिक्सेशन किया गया। ऐसा करने से सातवें वेतनमान में वेतन कटौती की गई, लेकिन सरकार ने इनको राहत देते हुए कम हुए वेतन को पर्सनल पे से भुगतान करने के आदेश भी जारी किए।

नए वेतनमान में न्यूनतम वेतन 17700 तथा अधिकतम वेतन 218600 प्रति माह रहेगा। वित्त विभाग की ओर से जारी की गई अधिसूचना में ग्रेड पे को समाप्त कर अब पे मेट्रिक्स लागू की है। इसके तहत चार पे बेंड को लेवल-1 से 24 में विभाजित किया है।
 
दो स्लैब में एचआरए
जयपुर, कोटा , अजमेर , जोधपुर को उच्च श्रेणी स्लैब में रखते हुए वहां के कर्मचारी-अफसरों को 16 फीसदी एचआरए मिलेगा। जबकि बाकी शहरों में 8 फीसदी लागू होगा।
 
13 दिन से था इंतजार
17 अक्टूबर को धनतेरस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रदेश में सातवें वेतनमान की घोषणा का तोहफा दिया था। 13 दिन बाद वित्त विभाग ने पूरी एक्सरसाइज करके नोटिफिकेशन जारी किया है।