नकारात्मक वैश्विक संकेत से सोना- चांदी टूटे, जानिए क्या रहे भाव

631

नई दिल्ली/कोटा । दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। नकारात्मक वैश्विक संकेत और स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से घटी मांग के चलते सोना 75 रुपये कमजोर होकर 30275 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है।

इसी तरह चांदी की कीमतें भी 200 रुपये गिरकर 40,000 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है। कम मांग और इंडिस्ट्रियल यूनिट्स व सिक्का निर्माताओं की ओर से कमजोर उठान के चलते यह गिरावट देखने को मिली है।

व्यापारियों का मानना है कि कीमतों में गिरावट मुख्य रूप से कमजोर वैश्विक संकेत, अमेरिकी फेड बैठक से पहले निवेशकों का सतर्क होना और दो दिवसीय ओपन मार्केट कमेटी (एफओएमसी) बैठक के चलते देखने को मिली है।

वैश्विक स्तर पर सोना 0.32 फीसद की कमजोरी के साथ 1269 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.77 फीसद की गिरावट के साथ 16.71 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आ गया है।

देश की राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 75 रुपये गिरकर क्रमश: 30275 रुपये और 30125 रुपये के स्तर पर आ गया है। बीते शनिवार के सत्र में सोने में 75 रुपये की तेजी दर्ज की गई थी।

सोने की तरह चांदी तैयार 200 रुपये की गिरावट के साथ 40,000 रुपये प्रति किलोग्राम और  डिलिवरी 39075 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है। 

कोटा सर्राफा 
चांदी 39800 रुपए प्रति किलो। 
सोना केटबरी 30300 रुपए प्रति दस ग्राम, 35340 रुपए प्रति तोला। 
सोना शुद्ध 30450 रुपए प्रति दस ग्राम, 35520 रुपए प्रति तोला।