सेंसेक्स पहली बार 33000 के पार, निफ्टी रेकॉर्ड ऊंचाई पर

837

नई दिल्ली। बाजार के लिए सोमवार की शुरुआत भी रेकॉर्ड के साथ हुई और सेंसेक्स, निफ्टी नए शिखर पर पहुंचने पर कामयाब रहे। सेंसेक्स और निफ्टी 0.3 प्रतिशत की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। सेंसेक्स ने 100 अंकों से भी ज्यादा की बढ़त बनाते हुए 33,293 का स्तर छुआ वहीं निफ्टी 10,369 अंकों के साथ नया रेकॉर्ड बनाने में कामयबार रहा।

शुरुआती कारोबार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी जारी है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.75 फीसदी तक बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.6 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.7 फीसदी तक मजबूत हुआ है।

निफ्टी के सारे सेक्टर इंडेक्स हरे निशान में नजर आ रहे हैं। बैंक निफ्टी 0.5 फीसदी की तेजी के साथ 24,950 के ऊपर पहुंच गया है। ऑटो, मेटल, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, कैपिटल गुड्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में खरीदारी दिख रही है।