चीनी पर स्टॉक लिमिट 6 महीने के लिए बढ़ी

657

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने चीनी पर स्टॉक लिमिट की अवधि को 6 महीने के लिए बढ़ा दिया है,  पिछले साल अप्रैल में सरकार ने चीनी पर स्टॉक लिमिट लगाने की घोषणा की थी जिसके तहत 30 दिन के लिए 500 टन से ज्यादा का स्टॉक रखने की इजाजत नहीं है, कोलकाता के कारोबारियों के लिए 30 दिन के लिए 1,000 टन चीनी का स्टॉक रखने की इजाजत है।

पहले यह स्टॉक लिमिट 30 सितंबर 2016 तक लागू की गई थी लेकिन बाद में इसे और 6 महीने के लिए बढ़ाकर इस साल अप्रैल अंत तक लागू कर दिया था। अब क्योंकि स्टॉक लिमिट की अवधि खत्म होने जा रही थी ऐसे में सरकार ने इसे और 6 महीने के लिए बढ़ाने का फैसला किया है।

इस साल देश में सिर्फ 203 लाख टन चीनी का उत्पादन होने का अनुमान है जबकि घरेलू खपत करीब 240-250 लाख टन के बीच रहती है, पिछले साल का हालांकि करीब 77 लाख टन स्टॉक बचा हुआ है लेकिन फिर भी सप्लाई को लेकर आशंका जताई जा रही है और इसी आशंका को देखते हुए केंद्र सरकार ने 5 लाख टन ड्यूटी फ्री चीनी के आयात को मंजूरी दी हुई है।