जेईई अडवांस की रजिस्ट्रेशन फीस बढ़ाई

1080

कानपुर। जेईई अडवांस-2018 एग्जाम के लिए रजिस्ट्रेशन फीस बढ़ा दी गई है। छात्रों को अब इस बढ़ी हुई फीस के अलावा जीएसटी भी देना होगा। जीएसटी के रेट रजिस्ट्रेशन के समय सरकार तय करेगी।

यह फैसला आईआईटी कानपुर द्वारा लिया गया है। गौरतलब है कि इस बार आईआईटी की प्रवेश परीक्षा आईआईटी कानपुर आयोजित करा रहा है।

आईआईटी मेन की परीक्षा 8 अप्रैल, 2018 को होनी है। इस परीक्षा में पास होने वाले टॉप 2.24 लाख छात्र अडवांस परीक्षा दे सकेंगे। यह परीक्षा 20 मई को होगी।

अभी तक जनरल कैटिगरी के लिए रजिस्ट्रेशन फीस 2400 रुपए थी जो अब बढ़ाकर 2600 कर दी गई है। इसी तरह, लड़कियों, दिव्यांगों और एस.सी, एस.एसटी कैंडिडेट्स के लिए अब तक फीस 1200 रुपए थी जो अब 1300 रुपए कर दी गई है। इस फीस के अलावा छात्रों को जीएसटी भी देना होगा।