सेंसेक्स और निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद

777

मुंबई। शेयर बाजार शुक्रवार को मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। सेंसेक्स 10 अंक गिरकर 33,157 पर बंद हुआ तो निफ्टी 20 अंक लुढ़कर गिरकर 10,323 पर बंद हुआ।

शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी रेकॉर्ड उच्च स्तर पर खुले। सेंसेक्स 33,270.62 अंक के सर्वकालिक उच्च स्तर और निफ्टी 10,366.15 अंक के नए उच्च स्तर पर खुला।

ब्रोकरों के अनुसार इसके पीछे अहम कारण नवंबर डेरीवेटिवों की मजबूत शुरुआत और एशियाई बाजारों का सकारात्मक रहना है। बंबई शेयर बाजार का 30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित 123.49 अंक यानी 0.37% चढ़कर 33,270.62 अंक की सर्वकालिक ऊंचाई पर खुला।

इसने अपने कल दिन में कारोबार के दौरान 33,196.17 अंक के उच्च स्तर को पीछे छोड़ दिया। पिछले चार सत्र के कारोबार में सेंसेक्स में 764.20 अंक की बढ़त देखी गई है।

इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित निफ्टी 22.35 अंक यानी 0.21% की मजबूती के साथ 10,366.15 अंक के नए उच्च स्तर पर खुला है।