राजस्थान में कलैण्डर वर्ष 2018 के 27 सार्वजनिक अवकाश घोषित

1077

जयपुर। राज्य सरकार ने एक विज्ञप्ति जारी कर कलैण्डर वर्ष 2018(ग्रेगारियन) ई. शक संवत 1939-40 के दौरान सम्पूर्ण राज्य में सार्वजनिक तथा ऎच्छिक अवकाश की घोषणा कर दी है।

विज्ञप्ति के अनुसार 27 सार्वजनिक अवकाश होंगे, जिनमें 26 जनवरी, 2018 गणतन्त्र दिवस, 13 फरवरी महाशिवरात्रि, 01 मार्च होलिका दहन, 02 मार्च धूलण्डी, 19 मार्च चेटीचण्ड, 25 मार्च  रामनवमी, 29 मार्च श्री महावीर जयन्ती, 30 मार्च गुडफ्राइडे, 14 अप्रेल डा. अम्बेडकर जयन्ती, 16 जून ईदुलफितर, 16 जून महाराणा प्रताप जयन्ती, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस, 22 अगस्त ईदुलजुहा का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।

26 अगस्त रक्षाबंधन, 03 सितम्बर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी, 19 सितम्बर रामदेव जयन्ती व तेजा दशमी, 21 सितम्बर मोहर्रम (ताजिया), 02 अक्टूबर महात्मा गांधी जयन्ती, 10 अक्टूबर नवरात्र स्थापना, 17 अक्टूबर दुर्गाष्टमी, 19 अक्टूबर विजयदशमी,  07 नवम्बर दीपावली, 08 नवम्बर गोवर्धन पूजा, 09 नवम्बर भैया दोज, 21 नवम्बर बारावफात, 23 नवम्बर गुरुनानक जयन्ती तथा 25 दिसम्बर, 2018 को क्रिसमस डे का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।

इसी प्रकार 22 ऎच्छिक अवकाश घोषित किये गये हैं, जिनमें 01 जनवरी, 2018 क्रिश्चियन नव वर्ष दिवस, 24 जनवरी देवनारायण जयन्ती, 29 जनवरी विश्वकर्मा जयन्ती, 30 जनवरी स्वामी रामचरण जयन्ती, 31 जनवरी गुरु रविदास जयन्ती, 03 फरवरी गाडगे महाराज जयन्ती, 10 फरवरी महर्षि दयानन्द सरस्वती जयन्ती, 11 अप्रैल महात्मा ज्योतिबा फुल जयन्ती, 13 अप्रेल सैन जयन्ती, 14 अप्रेल बैशाखी का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है।

18 अप्रेल परशुराम जयन्ती, 30 अप्रेल बुद्ध पूर्णिमा, 02 मई शब-ए-बारात, 15 जून जुमातुलविदा, 27 जुलाई गुरु पूर्णिमा, 02 सितम्बर थदडी, 13 सितम्बर गणेश चतुर्थी, 14 सितम्बर संवत्सरी, 29 सितम्बर अनन्त चतुर्दशी, 18 अक्टूबर महानवमी, 27 अक्टूबर करवा चौथ तथा 31 दिसम्बर, 2018 को पाश्र्वनाथ जयन्ती का ऎच्छिक अवकाश रहेगा। ऎच्छिक अवकाशों की सूची में से कोई भी दो अवकाश प्रत्येक कर्मचारी को चुनकर उपभोग करने की अनुज्ञा प्रदान की जावेगी।

वर्ष में समस्त शनिवार व रविवार का सामान्य सार्वजनिक अवकाश रहेगा तथा निगोशिएबल इन्स्ट्रूमेंट एक्ट की धाराओं के अन्तर्गत बैंक कर्मचारियों के लिए सार्वजनिक अवकाश वित्त (मार्गोपाय) विभाग द्वारा पृथक से प्रकाशित होगा।

स्थानीय मेला व त्यौहार आदि के उपलक्ष में प्रत्येक जिले में सम्बन्धित जिला कलक्टर एवं दिल्ली स्थित राजकीय कार्यालयों में प्रमुख आवासीय या आवासीय आयुक्त कार्यालय नई दिल्ली दो स्थानीय अवकाश घोषित करेंगे।

कोटा जिले में जन्माष्टमी के बाद आने वाला दिन स्वतः जन्माष्टमी के स्थान पर अवकाश के रूप में माना जायेगा। मुस्लिम अवकाश चन्द्रमा दिखायी देने पर निर्भर करेंगे तथा ये आदेश राजकीय कार्यालयों पर लागू होंगे।