गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 100 रुपये बढ़ेगा

799

नयी दिल्ली। सरकार चालू वित्त वर्ष के लिए गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) को 100 रुपये बढ़ाकर 1,725 रुपये प्रति क्विंटल कर सकती है। सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी।

इस संबंध में फैसला कल होने वाली आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति (सीसीईए) के द्वारा लिए जाने की संभावना है। एमएसपी वह दर है जिस दर पर सरकार किसानों से उनकी उपज की खरीद करती है। मौजूदा समय में गेहूं का एमएसपी 1,625 रुपये प्रति क्विंटल है।

सूत्रों ने बताया, वर्ष 2018..19 के लिए गेहूं सहित रबी फसलों का एमएसपी कल होने वाली सीसीईए की बैठक के एजेंडे में शामिल है। वर्ष 2018..19 के लिए गेहूं के एमएसपी को 100 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाने का प्रस्ताव है।

गेहूं प्रमुख रबी फसल है जिसकी बुवाई इसी महीने से शुरू होती है। इस फसल का विपणन अगले वर्ष अप्रैल के बाद से शुरू होगा।

मंत्रिमंडलीय परिपत्र में कृषि मंत्रालय ने कृषि लागत एवं मूल्य आयोग की सिफारिशों के आधार पर सात रबी फसलों.. गेहूं, जौ, चना, मसूर, रेपसीड, सरसों और सूरजमुखी के लिए एमएसपी का प्रस्ताव किया है।