सेंसेक्स 117 अंक चढ़ा और निफ्टी 10,200 के नीचे बंद

663

नई दिल्ली। दिवाली की लंबी छुट्टी के बाद खुले बाजारों का पहला कारोबारी दिन बढ़त वाला रहा। सोमवार सुबह शेयर मार्केट की शुरुआत बढ़त के साथ हुई और दिनभर तेज मुनाफावसूली का दौर रहा जिससे बाजार लाल निशान पर लुढ़क गए। हालांकि बाजार बंद होने तक बाजार में फिर से तेजी लौटी और सेंसेक्स 117 अंक चढ़ कर बंद हुआ लेकिन निफ्टी 10,200 के नीचे ही बंद हुआ।

सेंसेक्स और निफ्टी 0.5 प्रतिशत बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे। सोमवार के कारोबारी दिन सेंसेक्स 32,312 अंकों तक लुढ़का और निफ्टी 10,124 अंकों तक गिरा। सेंसेक्स 32,500 अंकों के ऊपर बंद हुआ। मिडकैप शेयरों में थोड़ा जोश नजर आया, लेकिन स्मॉलकैप शेयरों में सुस्ती बनी रही।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 प्रतिशत बढ़कर बंद हुआ। निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.3 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.1 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ बंद हुआ।