दिवाली के बाद शेयर बाजार में उत्साह,32595 पर खुला

659

मुंबई। फेस्टिव सीजन के बाद सोमवार को खुले शेयर बाजार में उत्साह देखने को मिला है। 205 अंकों की बढ़त के साथ सेंसेक्स 32,595 के स्तर पर खुला, जबकि निफ्टी भी 69 अंकों की बढ़त के साथ 10,216 पर कारोबार कर रहा है। इससे पहले रुपये में भी डॉलर के मुकाबले छह पैसे का उछाल देखने को मिला है।

फिलहाल भारतीय करंसी 65.09 के स्तर पर कारोबार कर रही है। दिवाली पर मुहूर्त ट्रेडिंग के दौरान कारोबार में कमजोरी रहने के बाद इस तरह के उछाल से निवेशकों को बड़ी राहत मिली है। माल्या की ओर से यूनाइडेट ब्रेवरीज के डायरेक्टर पद को छोड़ने से राजी होने का असर इस कंपनी के शेयरों पर देखने को मिला है और 1 फीसदी से अधिक का उछाल दर्ज किया गया है।

जापान में पीएम शिंजो आबे की पार्टी को एक बार फिर से बहुमत मिलने का भी बाजार पर असर दिख सकता है। सोमवार सुबह से ही सभी एशियाई बाजारों में कारोबार तेज रहा है। बता दें कि गुरुवार को दिवाली के मौके पर दशक की सबसे कमजोर मुहूर्त ट्रेडिंग के बाद कारोबार कमजोर रहने की आशंकाएं थीं, जो गलत साबित हुईं।